Apr 4, 2023, 05:34 AM IST
Delhi Metro: जानें कौन है वो लड़की, जिसकी ड्रेस से मचा हंगामा
Kuldeep Panwar
Delhi Metro के वायरल वीडियो में बेहद छोटे कपड़े पहने एक लड़की मास्क लगाकर खड़ी दिखी थी.
लड़की के कपड़े इतने छोटे थे कि लोगों ने उसे मॉडल उर्फी जावेद की कार्बन कॉपी बता दिया था.
19 साल की इस लड़की का नाम रिद्म चन्ना (Rhythm Channa) है, जो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली है.
रिद्म ने अपने prettypastry11112222 इंस्टा हैंडल पर मेट्रो वाला वीडियो पोस्ट करके माना है कि वायरल गर्ल वो ही है.
रिद्म खुद को मॉडल और एक्टर बताती है और उसका इंस्टा हैंडल बेहद आकर्षक फोटो और वीडियो से भरा हुआ है.
रिद्म ने मीडिया से वायरल वीडियो के कपड़ों को लेकर कहा कि क्या पहनना है, यह मेरी अपनी फ्रीडम है.
उन्होंने कहा, मैंने ये कपड़े फेमस होने के लिए नहीं पहने. लोग क्या कह रहे हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है.
रिद्म ने DMRC पर भी गुस्सा जताते हुए कहा, वे नियम खुद भूल रहे हैं कि मेट्रो में कोई वीडियोग्राफी नहीं कर सकता है.
रिद्म के फोटो देखकर भले ही उनकी तुलना Uorfi Javed से हो रही है, लेकिन वे खुद उर्फी को पसंद नहीं करती हैं.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..