Jul 4, 2023, 11:52 AM IST

King Cobra भी खाता है 20 फीट के इस सांप से खौफ, वजन है 100 किलोग्राम

DNA WEB DESK

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है लेकिन एक सांप ऐसा भी है जिससे किंग भी खौफ खाता है

दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप किंग कोबरा भारतीय अजगर की एक प्रजाति रेटिकुलेटेड पायथन से कम ही भिड़ता है

रेटिकुलेटेड पायथन दुनिया के सबसे बड़े और भारी सांपों में से एक होते हैं

इनकी लंबाई 15 से 25 फीट तक नापी गई है और इनका वजन भी कई बार 100 किलोग्राम के पार भी आंका गया है

रेटिकुलेटेड पायथन भारत समेत दक्षिणी एशिया और एशिया में पाए जाते हैं

ये सांप इतने विशालकाय होते हैं कि कई बार इन्हें हिरण का भी शिकार करते देखा गया है

ऐसा नहीं है कि किंग कोबरा इस अजगर से भिड़ नहीं सकता लेकिन किसी बड़े आकार के पायथन से वो दूर ही रहता है

रेटिकुलेटेड पायथन का साइज कई बार एनाकोंडा से भी बड़ा देखा गया है

हालांकि एनाकोंडा वजन में इससे भी भारी होता है