Apr 28, 2023, 05:14 AM IST

Most Expensive Mineral Water: BMW की स्पोर्ट कार से ज्यादा महंगी है पानी की ये बोतल

Kuldeep Panwar

Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani को दुनिया का सबसे महंगा मिनरल वाटर माना जाता है.

केवल नीलामी के जरिये बिकने वाले इस पानी की बोतल 24 कैरेट सोने से बनी होती है.

4 मार्च, 2010 को आखिरी बार नीलामी में बिकी इस बोतल को 44 लाख रुपये के दाम मिले थे.

उस नीलामी के हिसाब से देखें तो आज इसकी कीमत करीब 87.78 लाख रुपये बैठती है.

इतनी रकम में आसानी से BMW 6 Series GT 630d M Sport कार खरीदी जा सकती है.

इस बोतल के हर बूंद पानी में सोना घुला रहता है, जिसकी वजह से यह 750ml पानी बेशकीमती है.

यह पानी फिजी, फ्रांस और आइसलैंड में मौजूद दुनिया के सबसे शुद्ध ग्लेशियर्स से जमा करते हैं.

इस सबसे शुद्ध मिनरल वाटर के लिए सोने की बोतल का निर्माण फर्नान्डो अल्टामिरानो कंपनी करती है.

वैसे दुनिया का सबसे महंगा पानी जापान का Fillico Jewelry Water है, जिसकी बोतल 1.15 लाख रुपये की है.

Fillico Jewelry Water जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है, जिसे नूनोबिकी वाटर कहा जाता है.

जर्मनी का Nevas Water पुराने कुओं से जमा किया जाता है, जिसकी कीमत करीब 97 हजार रुपये है.

अमेरिका के नेचुरल झरनों के पानी वाली Bling H2O बोतल की कीमत करीब 18 हजार रुपये है.

नॉर्वे के स्वालबर्ड इलाके में हिमखंडों से जमा होने वाले Svalbarði वाटर की कीमत 15 हजार रुपये है.

ब्राजील में पहाड़ों के कोहरे को पानी में बदलकर बनाए जाने वाले Ô Amazon वाटर की कीमत 9 हजार रुपये है.