Jan 19, 2024, 09:25 PM IST

मरने के कितनी देर बाद तक काट सकता है सांप 

Rahish Khan

जिंदा सांप कितना खतरनाक होता है ये तो सब जानते हैं, लेकिन मरा हुआ सांप भी काट सकता है ये लोग नहीं जानते होंगे.

सांपों में मरने के कई घंटों बाद तक चेतना रहती है. यह खुलासा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ अरकांसास के एक प्रोफेसर ने किया है.

उन्होंने कहा कि सांपों में मरने के बाद उनके शरीर में आयन सक्रिय रहते हैं, जो सांपों की नर्व कोशिकाओं में होते हैं.

उनका कहना है कि मरने के बाद सांप के साथ छेड़छाड़ की जाए तो उसकी नर्व कोशिका वाहिकाएं सक्रिए हो उठती हैं.

मरे सांप के आयनों में गति आ जाती है और यह गतिविधि मांसपेशियों में गति उतपन्न करती है. जिससे सांप को काटने और डसने के लिए प्रेरित करती है.

कोबरा और नाग जैसे जहरीले सांपो में मरने के कई घंटों बाद तक काटने वाली चेतना दिमाग में सक्रिय रहती है.

इन विषैले सांपों को मारने के बाद सिर भी अलग कर दिए जाएं तब भी कुछ घंटे तक सक्रिय रहते हैं.

क्योंकि सांप को सांस लेने के लिए ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती. यही वजह की मरने के बाद भी वो कुछ देर तक जिंदा रहते हैं.