Jan 17, 2024, 09:43 PM IST

इस देश में है सोने का महल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Rahish Khan

ब्रुनेई भले ही एशिया का एक छोटा सा देश हो लेकिन इसकी चर्चा दुनियाभर में होती है.

इसकी वजह यहां बना सोने का महल है. ये महल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकियाह का सोने का यह महल दुनिया का सबसे बड़ा महल है.

ये महल 21 लाख वर्ग फीट से ज्यादा के एरिया में फैला हुआ है. इस महल में 1700 से अधिक कमरे हैं.

इसके अलावा पांच स्विमिंग पूल, 257 बाथरूम, 110 गैराज और AC वाला 200 हॉर्स बार्न्स हैं.

महल में 5 हजार मेहमानों के लिए बैंक्वेट हॉल, एक बड़ी मस्जिद और अस्तबल भी है.

इस महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महल की कीमत भारतीय करेंसी लगभग 2550 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सुल्तान हसनल बोलकियाह यहां आलीशान जिंदगी जीते हैं. उनके पास भारी संख्या में लग्जरी कारों का जखीरा है.

इस महल का नाम 'इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस' है. 1984 में इस महल को बनाने में 120 अरब रुपये (भारतीय करेंसी) की लागत आई थी.

ये महल एक बार फिर इसलिए चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में ब्रुनेई के राजकुमार की शादी इस सोने के महल में हुई थी.