Jun 25, 2023, 07:15 PM IST

ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग Beer, एक बोतल पीते ही कई घंटे में आता है होश

DNA WEB DESK

दुनिया में शराब पीने वालों की लिस्ट में भारतीय पांचवें नंबर पर आते हैं. देश में लगभग 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं.

इनमें 95 फीसदी पुरुष हैं जिनकी आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है. भारत में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है.

शराब प्रेमियों के लिए विभिन्न किस्म के एल्कॉहलिक ड्रिंक्स मिलती हैं जिनमें एल्कॉहल प्रतिशतता अलग-अलग होती है.

कहा जाता है कि बियर में 4 से 8 प्रतिशत और अन्य किस्म की शराबों में लगभग 40 प्रतिशत एल्कॉहल की मात्रा होती है. Beer को लाइट अल्कोहल के लिए जाना जाता है.

लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि बियर की एक बोतल में अल्कोहल की मात्रा 67.5 फीसदी से हो सकती है. लेकिन यह सच है. यह दुनिया की सबसे स्टॉन्ग बियर है.

इस स्ट्रॉन्ग बियर का नाम स्नेक वेनम (Snake Venom) है. इसे  BREWMEISTER कंपनी बनाती है. इस बियर में अन्य के मुकाबले काफी ज्यादा अल्कोहल होता है.

इसे बेहद कम लोग ही पीते हैं. इसे पीते ही लोग कई घंटे तक बेहोश हो जाते हैं. पीने वाले को अस्पताल जाने तक की नौबत आ जाती है.