May 4, 2023, 11:18 PM IST

Youtuber Agastya Chauhan की मौत बाइक हादसा नहीं हिट एंड रन था, क्या है सच?

Kuldeep Panwar

देहरादून निवासी यूट्यूबर अगस्त्य चौहान का प्रो राइडर 1000 नाम से मशहूर यूट्यूब चैनल था.

उनके चैनल पर 12.5 लाख फॉलोअर्स थे और उनके वीडियोज के करोड़ों लाइक्स मिल चुके थे.

अगस्त्य पर लाखों रूपये की कई महंगी स्पोर्ट्स बाइक थीं, जिनके फोटो-वीडियोज वे शेयर करते थे.

वे हादसे से पहले चार बाइक राइडर्स साथियों संग यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग पर निकले थे.

दिल्ली लौटते समय बुधवार सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट-46 पर उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया.

उस समय अगस्त्य वीडियो बनाते हुए कह रहे थे कि आज 300 की स्पीड में बाइक चलाएंगे, जो कभी नहीं किया.

पुलिस के मुताबिक, बैलेंस बिगड़ने के कारण अगस्त्य की कावासाकी निंजा बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी.

बाइक गिरते ही अगस्त्य का हेलमेट निकल गया, जिससे सिर नीचे टकराने के कारण उनकी मौत हो गई.

लेकिन अब उनकी मौत के बारे में देहरादून के ही ड्रैगर Z900 यूट्यूब चैनल ने एक नया दावा किया है.

ड्रैगर Z900 ने दावा किया है कि अगस्त्य की मौत हिट एंड रन केस है यानी उनकी बाइक में टक्कर मारी गई है.

ड्रैगर Z900 ने अपने यूट्यूब चैनल पर अगस्त्य की अंतिम यात्रा का वीडियो अपलोड करते हुए ये दावा किया है.

ड्रैगर Z900 ने वीडियो में लोगों से अपील की है कि अगस्त्य की बाइक से चुराया गया 360 डिग्री कैमरा वापस कर दे.

उन्होंने कहा है कि कैमरा भी नहीं देना है तो उसके अंदर की लास्ट वीडियो क्लिप शेयर कर दे ताकि सच सामने आ सके.