May 3, 2024, 05:29 PM IST

हर साल 20 मीटर चलता है ये पहाड़, वैज्ञानिक हुए हैरान  

Puneet Jain

आज तक आप कई पहाड़ों पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए होंगे.

क्या आपने कभी मूविंग माउंटेन के बारे में सुना है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

तंजानिया के Ngorongoro में गहरे काले रंग के रेत के टीले हैं, जिन्हें लोग मूविंग माउंटेन के नाम से भी जानते हैं.

इनकी ऊचाई करीब 33फीट है, वहीं इसकी कुल चौड़ाई करीब 330 फीट है, जो आसमान से आधे चांद की तरह दिखते है.

जानकारी के मु्ताबिक, हर साल ये टीले करीब 20 मीटर तक आगे खिसक जाते हैं.

वैज्ञानिकों की माने तो हर 10 साल में ये अपना आकार और दिशा बदल लेते हैं.

इनकी जांच करने पर भी वैज्ञानिकों को आज तक इनके खिसकने का जवाब नहीं मिला.

वहीं तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति जकाया किकवेते ने भी इसको लेकर एक बेहद दिलचस्प दावा किया है.

उन्होंने कहा 'मैने एक मुट्ठी रेत निकाल कर अपनी कार में रखी थी और समय के साथ-साथ वह भी खिसकने लगी'.