Mar 17, 2025, 02:44 PM IST

ये हिंदू व्यापारी था मुगलों से भी रईस, सबको देता था लोन

Sumit Tiwari

16वीं से 18वीं सदी भारत के भारत के कई हिस्सों पर मुगलों ने राज किया. 

आज हम आपको एक ऐसे हिंदू व्यापारी के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत अमीर था.

इस व्यापारी को मुगलों के जमाने का अंबानी कहा जाता था. 

इनता ही नहीं गुजरात के इस व्यापारी ने अंग्रेजों को 2 लाख रुपये उधार भी दिए थे.

हम बात कर रहे हैं गुजराती व्यवसायी विरजी वोरा की. 1617 और 1670 के बीच इनका व्यापार खूब फला.

काली मिर्च, सोना, इलायची और अन्य मूल्यवान वस्तुओं ये थोक व्यापारी हुआ करते थे. 

ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) के फैक्ट्री रिकॉर्ड में विरजी वोरा को अपने समय का सबसे अमीर व्यापारी बताया गया है.

वोरा ने मुगल बादशाह शाहजहां को चार अरबी घोड़े उपहार में दिए थे.