May 10, 2025, 03:26 PM IST

10 War Survival Tips: युद्ध के दौरान आपके पास जूरूर होनी चाहिए ये 7 चीजें 

Sumit Tiwari

अगर भारत-पाक के बीच हालत बिगड़ते हैं और युद्ध जैसी स्थिति बनती हैं तो आपके पास ये चीजें जरूर होनी चाहिए. 

टॉर्च, इमरजेंसी की हालात में आपके पास बैटरी टॉर्च और मोमबत्ती जरूर होनी चाहिए. 

ऐसी स्थिति में आपके पास एक फर्स्ट एड किट बिल्कुल तैयार रहनी चाहिए.

इस दौरान Cash और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी रहने चाहिए. 

फोन, चार्जर और पावर बैंक हमेशा अपने साथ रखें. इसके साथ ही अपने पॉकेट डायरी में इमरजेंसी नंबर लिखकर रखें.

टूल्स किट में माचिस, कैंची, पेन-पेपर, सेफ्टी पिन और टॉर्च अपनी किट में जरूर रखें.

युद्ध जैसी स्थिति में अपने आस-पास और नजदीकी अस्पताल के बारे में जानकारी रखे. 

बैटरी वाला रेडियो अपने पास रखे जिससे पता चलता रहे कि वर्तमान में चल क्या है.