Nov 23, 2024, 01:36 PM IST
इस समुदाय में 7 की जगह लिए जाते हैं 4 फेरे
Sumit Tiwari
हर किसी के जीवन में विवाह का बहुत महत्व होता है.
दुनिया में कई समुदाय से जुड़े हुए लोग रहते हैं और सबकी शादियों कि रस्में भी अलग-अलग होती हैं.
हिंदू रीति-रिवाज में शादियों में सात फेरे लेने की रस्म होती है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुदाय के बारे में बताने जा रहे है जिनके यहां 4 फेरे लिए जाते हैं.
शिख समुदाय एक ऐसा समुदाय है जहां पर 4 फेरों में शादी संपन्न हो जाती है.
एक बात और सिख समुदाय में शादी दिन में होती है.
इस समुदाय में दूल्हा-दुल्हन गुरू ग्रंथ साहिब को बीच में रखकर फेरे लेते हैं.
पहले तीन फेरों में दुल्हन आगे और दूल्हा पीछे वहीं आखिरी फेरे में दुल्हन पीछे और दूल्हा आगे रहता है.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..