Oct 3, 2024, 11:12 PM IST

सेनेटरी पैड, छिपकली की पूंछ, जानें कैसे तरीकों से टल्ली हो रहे हैं लोग

Kuldeep Panwar

आप हर रोज कही ना कहीं बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की खेप पकड़े जाने की खबर पढ़ते होंगे. इनके कुछ ग्राम की कीमत लाखों रुपये में होती है.

आप सोचते होंगे कि इतना महंगा नशा तो केवल अमीर लोग ही कर सकते हैं. गरीब या मध्यम वर्गीय लोग तो शराब से ही नशा करते होंगे.

यदि आप शराब या नशीली दवाओं को ही नशा करने का जरिया मानते हैं तो आप गलत हैं. लोग नशा करने के हैरान करने वाले तरीके अपनाते हैं.

दुनिया के तकरीबन हर हिस्से में घर में आसानी से मिल जाने वाली छिपकली की पूंछ को नशेड़ी चिलम में भरकर नशे के लिए फूंक जाते हैं.

आपने कोई शब्द मिटाने के लिए व्हाइटनर का इस्तेमाल किया होगा. व्हाइटनर में मिले थिनर से भी नशा होता है. लोग इसे कपड़े पर डालकर सूंघते हैं.

इंडोनेशिया में ऐसी चीज से नशा करते हैं, जो आप सोच नहीं सकते. यहां महिलाओं के यूज्ड सेनेटरी पैड को उबालकर पानी पिया जाता है.

बहुत सारे लोग ब्रेड पर पेन रिलीफ क्रीम लगाकर उसे भी नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं. माना जाता है कि क्रीम में नशीला पदार्थ होता है.

यूट्यूबर एल्विश यादव का केस तो आपने सुना होगा. उस पर रेव पार्टियों में नशा करने के लिए सांप सप्लाई करने का आरोप है. 

दरअसल कम जहरीले सांपों से जीभ पर कटवाने से बेहद तेज नशा चढ़ता है. यह नशा एक दिन से लेकर कई दिन तक बना रह सकता है.

कुछ लोग बिच्छू से डंक लगवाकर या उसे सिगरेट में लपेटकर भी नशा किया जाता है. ऐसा नशा अमूमन वे लोग करते हैं, जिन्हें मामूली नशे का असर चढ़ना बंद हो जाता है.

DISCLAIMER: इस तरह के नशे बेहद खतरनाक होते हैं. कृपया इन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश ना करें.