Sep 22, 2023, 03:22 PM IST

ऐसा जानवर जिसे खाने में टूट जाते हैं टाइगर के दांत

Kavita Mishra

बचपन से ही खूंखार बाघों के दांत बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं. जिनका इस्तेमाल यह शिकार करने के लिए करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी जानवर है, जिसे खाने में बाघ के भी दांत टूट जाते हैं.

अब आपको लग रहा होगा कि ऐसा कौन सा जानवर है, जो इतने शक्तिशाली जानवर से भी तेज है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा जानवर है...

इस जानवर का नाम पैंगोलिन है, जिसे भारत में सल्लू सांप, चीटींखोर भी कहा जाता है. पैंगोलिन की कीमत करोड़ों रुपये में है.

इसकी हड्डियों और मांस का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं को बनाने में किया जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल चीन (China) में होता है.

दुनिया में इसी जानवर की तस्करी सबसे ज्यादा होती है. पैंगोलिन धरती पर लगभग 60 मिलियन सालों से महज चीटियां खाकर अपना जीवन यापन करता आ रहा है.

ये रेप्टाइल्स की तरह दिखते हैं, उनके शरीर पर लंबी-लंबी स्केल्स का होती हैं. इनकी जीभ 40 सेंटीमीटर लंबी होती है.  जिससे वे चींटियां, दीमक और छोटे कीड़े-मकोड़े खा सकें. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक अकेला पेंगोलिन हर साल लगभग 70 मिलियन कीड़े खा जाता है. वहीं, कोई भी खतरा महसूस होने पर ये खुद को गोलनूमा आकार में बदल लेता है.

पैंगोलिन, स्केल वाला एक ऐसा जानवर है, जिसे बाघ भी मारकर नहीं खा सकते. अगर बाघ इसे खाने की कोशिश करेंगे तो उनके दांत टूट जाएंगे.