Jul 2, 2023, 06:33 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों हैं आज की जरूरत?

DNA WEB DESK

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अब वर्चुअल वर्ल्ड की हकीकत बन गया है.

AI की वजह से गलतियां नहीं होती हैं और डेटा की दुनिया को यह आसान बनाता है.

AI बिना थके 24 घंटे काम कर सकता है. इसे लंच ब्रेक की भी जरूरत नहीं है.

AI चैटबॉट्स की वजह से बिजनेस बढ़ाने में मदद मिल सकती है. ग्राहकों के सवालों का हर जवाब, AI के पास होता है.

AI के आंकलन बेहद सटीक होते हैं. इसकी वजह से लोग ज्यादा क्रिएटिव काम कर सकते हैं.

AI एल्गोरिदम की मदद से डेटा का विश्लेषण और आंकलन आसान हो जाता है. इसकी वजह से बड़ी गणनाएं आसानी से हो जाती हैं.

है न AI आज के वक्त की जरूरत?