मुकेश अंबानी के एंटीलिया में कौन-कौन सी खास सुविधाएं मौजूद हैं?
Raja Ram
एंटीलिया की ऊंचाई किसी 60 मंजिला इमारत के बराबर है, लेकिन इसमें केवल 27 मंजिलें हैं
यह 8 रिक्टर स्केल के भूकंप को झेलने में सक्षम है.
इसे न्यूयॉर्क के लग्जरी होटल मैंडेरिन ओरिएंटल की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जहां हर मंजिल पर अलग-अलग थीम पर इंटीरियर किया गया है.
एंटीलिया में एक 50-सीटर प्राइवेट थिएटर मौजूद है, जहां परिवार और खास मेहमानों के लिए फिल्में देखने की सुविधा है. इसके अलावा एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है.
अंबानी परिवार की सेहत का खास ध्यान रखा गया है. यहां जिम, योगा सेंटर और स्पा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
एंटीलिया में एक खास स्नो रूम बनाया गया है, जहां बटन दबाते ही बर्फ गिरने लगती है, जिससे गर्मी में भी ठंड का अहसास होता है.
अंबानी परिवार के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिन्हें रखने के लिए एंटीलिया में 6 मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है, जहां 160 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं.
मुकेश अंबानी के लिए समय बहुत कीमती है. इसलिए एंटीलिया की छत पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, ताकि वे आसानी से ट्रैवल कर सकें.
इस आलीशान घर की देखभाल के लिए 600 से ज्यादा लोगों की टीम हमेशा मौजूद रहती है, जो घर की सफाई, सुरक्षा और अन्य कामों का ध्यान रखती है.