Dec 20, 2023, 06:25 PM IST

सबसे पहले किस देश में बनाई गई थी सिगरेट       

Kavita Mishra

आपके आसपास कई ऐसे लोग होंगे, जो सिगरेट पीते होंगे. पिछले कुछ सालों में सिगरेट पीने का चलन तेजी से बढ़ा है. 

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सिगरेट का अविष्कार किसने किया है और इसे किस देश में सबसे पहली बार बनाया गया था. 

चलिए हम आपको बताते हैं कि सिगरेट की उत्पत्ति कैसे हुई और सबसे पहले किसने सिगरेट पी. 

'टोबैको इन हिस्ट्री' किताब के लेखक जॉर्डन गुडमैन कहते हैं कि वो ऐसे किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेने से बचेंगे लेकिन अमरीका के जेम्स बुकानन ड्यूक सिगरेट के आविष्कार के लिए जिम्मेदार थे.

जेम्स बुकानन ड्यूक न सिर्फ़ सिगरेट को, उसका मौजूदा स्वरूप देने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

उन्होंने सिगरेट की मार्केटिंग और वितरण में भी अहम भूमिका निभाई, जिससे सारी दुनिया में इसकी लोकप्रियता बढ़ी.

वर्ष 1880 में 24 साल की उम्र में ड्यूक ने हाथ से बनी सिगरेट के कारोबार में कदम रखा, जो उस समय बहुत व्यापक नहीं था. 

उत्तरी कैरोलीना के डरहम शहर में कुछ लोगों ने मिलकर 'ड्यूक ऑफ़ डरहम' नाम से सिगरेट बनाने की शुरुआत की, जिसके दोनों कोनों को मोड़ कर सील किया जाता था.

ड्यूक ने बाद में मशीन से सिगरेट बनवानी शुरू कर दी. उन्हें यक़ीन था कि हाथ से बनी सिगरेट की जगह लोग मशीन से बनी, एक ही आकार की सिगरेट पीना पसंद करेंगे.