Apr 17, 2025, 09:44 AM IST
हॉस्पिटल में अचानक 'Code Blue' कब और क्यों बोला जाता है?
Raja Ram
अस्पतालों में जब ये शब्द गूंजता है, तो पूरा स्टाफ हरकत में आ जाता है. लेकिन क्यों?
जैसे ही Code Blue बोला जाता है, डॉक्टर्स, नर्स, और स्टाफ तुरंत मौके पर दौड़ पड़ते हैं.
ये वो स्थिति होती है जब देरी जानलेवा हो सकती है… लेकिन आखिर ऐसा क्या हो जाता है?
Code Blue का मतलब है कि अब एक स्पेशल टीम की जरूरत है. पर किसके लिए?
इस कोड का इस्तेमाल किसी बेहद गंभीर और Life-Threatening कंडीशन में किया जाता है.
Code Blue तब बोला जाता है जब मरीज Cardiac Arrest जैसी हालत में होता है – यानी जब दिल की धड़कन रुक जाती है.
Code Blue के दौरान डॉक्टर और नर्सेज CPR, दवाएं और अन्य Life-Saving तकनीकों से मरीज की जान बचाने में जुट जाते हैं.
हर हॉस्पिटल में Code Blue के लिए एक तय प्रोटोकॉल होता है ताकि रिस्पॉन्स फास्ट और असरदार हो.
Next:
o+ ब्लड ग्रुप वालों का कैसा होता है स्वभाव
Click To More..