Jul 4, 2025, 09:42 AM IST
छिपकली काटे तो क्या होता है
Anamika Mishra
छिपकली तो लगभग हर घर में देखने को मिल जाती है.
कई लोगों को छिपकली से डर लगता है और माना जाता है कि इसमें जहर होता है.
कई लोग तो ये भी सोचते हैं कि अगर छिपकली काट दे तो क्या होगा.
छिपकली के काटने से व्यक्ति की मौत नहीं होती है लेकिन इन्फेक्शन होने के चांसेस होते हैं.
इसके काटने से तेज दर्द, जलन, खुजली, सूजन और इन्फेक्शन के कारण तेज बुखार आने की संभावना होती है.
इसके अलावा जी मिचलाना और उल्टी आने जैसी समस्या भी हो सकती है.
हालांकि, छिपकली की कुछ प्रजातियां बेहद जहरीली होती हैं, जिनके काटने से सांस लेने में तकलीफ होती है.
Next:
कंप्यूटर से तेज दिमाग के लिए अपनाएं ये आदतें
Click To More..