Mar 13, 2024, 02:09 PM IST

अगर रोबोट ने बनाया होता ताजमहल तो कैसा दिखता?

Abhishek Shukla

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने 1632 में बनवाया था.

इस मकबरे को मोहब्बत की निशानी भी कहते हैं.

अगर इस इमारत को रोबोटो बनाते तो कैसे बनाते.

AI ने गजब तस्वीरें बनाई हैं.

रोबोट की कारीगरी देखते ही बन रही है.

रोबोट ताजमहल का एक-एक पत्थर रखते नजर आ रहे हैं.

इसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के मकबरे के लिए बनवाया था.

इस इमारत को उस्ताद अहमद लाहौरी ने अपनी निगरानी में बनवाया था.

यह दुनिया के आश्चर्यों में शामिल है.