Jan 10, 2025, 02:17 PM IST

चोरी और डकैती में क्या है अंतर?

Sumit Tiwari

भारत में हर अपराधी के लिए उचित कानून बनाया गया है. 

भारत में चोरी और डकैती के लिए भी अलग से सजा का प्रावधान है. 

आमतौर पर लोगों को लगता है कि चोरी और डकैती एक ही है. 

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि चोरी और डकैती में अंतर होता है. 

जब किसी सामान की चोरी चुपके से की जाती है जिससे किसी को पता न चलें

उसे चोरी कहते है, लेकिन चोरी लूट या डकैती तब बनती है.

जब चोरी के लिए किसी को धमकाया जाता है, या फिर उसे मारा-पीटा जाता है. 

इसमें 10 साल का कठोर कारावास और जुर्माने की सजा का प्रावधान है.