Mar 24, 2024, 08:44 PM IST

ये दुनिया का सबसे महंगा रंग, एक ग्राम ही बना देगा लखपति

Rahish Khan

देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई रंग-गुलाल में सराबोर नजर आ रहा है.

होली रंगों का त्योहार माना जाता है. इसमें लाल, हरा, पीला-नीला न जानें किस-किस प्रकार के रंग बाजारों में देखने को मिलते हैं.

लेकिन क्या आपने एक ऐसा रंग देखा जिसकी कीमत सोने-चांदी से भी ज्यादा है. यह इतना महंगा है कि इसे खरीदने में अमीर लोग भी कतराते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लापीस लाजुली (Lapis Lazuli) की. इसकी कीमत 85,000 से 100000 रुपये प्रति ग्राम है.

इसका इस्तेमाल मशहूर चित्रकार पहले अपनी पेंटिंग्स में किया करते थे. यह इतना दुर्लभ है कि चित्रकार इसके शिपमेंट के लिए महीनों इंतजार करते हैं.

यह खूबसूरत नीला रंग सोने से भी महंगा है. Gold जहां 70 हजार रुपये तोला यानी 10 ग्राम मिलता है. वहीं यह कलर कम से कम 85 हजार रुपये में एक ग्राम मिलता है.

Lapis Lazuli अफगानिस्तान में पाए जाना वाला एक रत्न है, जिसे पीसने के बाद नीले रंग सामने आता है.

लापीस लाजुली को पीसकर रंग बनाया जाता है. इस रत्न को रंग में बदलने की प्रक्रिया बहुत कठिन होती है.

इसे बनाने के ल‍िए पहले रत्‍न का खनन किया जाता है और फिर पीसकर रंग में बदला जाता है. इसके रंग से मूर्ति बगैरा बनाते थे.