Mar 28, 2025, 12:31 PM IST

मोय-मोय का मतलब क्या है?

Aman Maheshwari

इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं पता.

काफी समय पहले सोशल मीडिया पर मोय-मोय खूब वायरल हुआ था.

लोगों ने इसके ऊपर जमकर मीम और रील्स बनाए. लेकिन कम ही लोग इसका मतलब जानते हैं.

दरअसल, मोय-मोय एक सर्बियन गाना है. इस गाने को सिंगर टेया डोरा ने गाया है.

सोशल मीडिया के जरिए यह गाना काफी तेजी से वायरल हुआ और इसका मोय-मोय लोगों की जुबान पर चढ़ गया. लेकिन लोगों को इसका मतलब नहीं पता होगा.

आज भी आप लोगों के मुंह से मोय-मोय कई बार सुनते होंगे. बता दें कि, इसका मतलब बुरा सपना है.

इस गाने के शुरू में 'मोजे मोर' गाया गया है इसका मतलब बुरा सपना है. हालांकि, लोग इसे फन के लिए बोलते हैं.