क्या है ब्लड रेन जिसके चलते इरान में लाल हो गया समुद्र का पानी
Raja Ram
ईरान में हुई बारिश के बाद समुद्र का पानी लाल हो गया! यह देखकर लोग हैरान हैं, कुछ इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ डर भी रहे हैं
वायरल वीडियो में समुद्र का पानी खून जैसा लाल दिख रहा है. क्या यह कोई खतरनाक संकेत है या कुछ और?
लोग इसे 'ब्लड रेन' यानी खून की बारिश कह रहे हैं. लेकिन क्या सच में आसमान से खून बरसा या इसकी वजह कुछ और है?
यह घटना ईरान के होर्मुज द्वीप पर हुई है. यह द्वीप पहले से ही अपनी लाल मिट्टी के लिए मशहूर है.
बारिश के पानी के साथ बहकर आई मिट्टी ने समुद्र को लाल कर दिया. इस मिट्टी में लौह ऑक्साइड (Iron Oxide) की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे यह पानी लाल दिखता है.
यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे कई बार 'ब्लड रेन' कहा जाता है. लेकिन इसका खून से कोई लेना-देना नहीं है!
क्या यह खतरनाक है? नहीं! यह सिर्फ मिट्टी और खनिजों के मिलने से हुआ बदलाव है, जो समय के साथ सामान्य हो जाता है.
आपने पहले कभी ऐसा नजारा देखा है? अगर नहीं, तो अगली बार ईरान के होर्मुज द्वीप की यात्रा पर जरूर जाएं और इस अनोखी प्रकृति का अनुभव लें!