Mar 28, 2025, 02:03 PM IST
पैन कार्ड पर 10 डिजिट का कोड होता है. इसमें अल्फाबेट और नंबर दोनों होते हैं.
लेकिन कभी आपने सोचा है कि, इसका क्या मतलब होता है. इनके अल्फाबेट का क्या अर्थ होता है.
आपने इस बारे में सोचा तो जरूर होगा. चलिए आपको बताते हैं कि, इन सभी का क्या मतलब होता है.
पैन कार्ड में पैन कार्ड पर 6 अक्षर और 4 नंबर होते हैं. इसमें से चौथा और पांचवा अक्षर व्यक्ति की पहचान होता है. जबकि शुरू के तीन अल्फाबेट एक सीरीज होते हैं.
चौथे अक्षर पर P का अर्थ इंडिविजुअल होता है. F फर्म, T ट्रस्ट, H अविभाजित हिंदू परिवार और B बॉडी ऑफ इंडिविजुअल का होता है.
L से लोकल अथॉरिटी, J से आर्टिफिशियल ज्यूडिशियल पर्सन और G से गवर्नमेंट के नंबर से होता है. पैन कार्ड का पांचवा कैरेक्टर सरनेम के पहले लेटर को दर्शाता है. किसी का नाम पंकज गुप्ता है तो पांचवा अक्षर G होगा.
इन सभी के बाद 4 अंकों का नंबर होता है और फिर दसवां अल्फाबेट होता है. यह पैन कार्ड सीक्वेंस का पार्ट होता है.