Sep 29, 2024, 12:05 PM IST

उर्दू भाषा में प्रसाद को क्या कहते हैं

Anamika Mishra

धार्मिक स्थलों पर भक्त पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं. 

भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान को भोग में मिठाई, ड्राय फ्रूट्स आदि चढ़ाते हैं जो भगवान की छुअन से प्रसाद हो जाता है. 

माना जाता है प्रसाद खाने से लोगों का विश्वास बढ़ता है और बरकत होती है. 

लेकिन हर धर्म में प्रसाद को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. 

हर धर्म में प्रसाद का नाम किसी न किसी भाषा से लिया गया है.  

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रसाद को उर्दू में क्या कहते हैं. 

चलिए हम आपको बताते हैं प्रसाद को उर्दू में क्या बोलते हैं. 

जानकारी के अनुसार प्रसाद को उर्दू में तबर्रुक नाम से जाना जाता है. 

तबर्रुक का मतलब होता है वो चीज जो किसी महात्मा या दरवेश से मिली हो.