May 3, 2023, 02:00 PM IST

क्या होती है रत्ती जिससे किया जाता था सोने चांदी और जेवरों का वजन?

Krishna Bajpai

हम सभी 'तुममें एक रत्ती शर्म नहीं है' जैसी कहावतों को अच्छे से जानते है लेकिन सवाल यह है कि रत्ती क्या होती है. 

रत्ती को लेकर लोगों की उत्सुकता समय समय पर बढ़ती रही है. इसे अंग्रेजी में Rosary Pea कहते हैं.

रत्ती वजन में काफी हल्की होती है लेकिन इसे पुराने जमाने में एक बेहद कीमती चीज के तौर पर देखा जाता था. 

पुराने समय में रत्ती से ही सोने चांदी के आभूषणों का वजन करने में उपयोग की जाती थी, इसकी वजह उसकी हल्का होना ही था. 

रत्ती के पौधे विषैले होते हैं और इसके बीच खाने से लोगों की मौत भी हो सकती है.