Jun 30, 2023, 07:46 PM IST

कोहिनूर जिसके पास भी गया वह हो गया बर्बाद, क्यों इसे कहते हैं शापित हीरा?

DNA WEB DESK

कोहिनूर का अर्थ होता है रोशनी का पहाड़.

यह हीरा कई राजाओं के लिए अभिशप्त साबित हुआ.

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हीरे का नाम कोहिनूर है.

यह जिसके पास भी रहा, वह बर्बाद हो गया. इसे शापित हीरा भी कहते हैं.

कोहिनूर 105 कैरेट का हीरा है, यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा है.

ब्रिटिश हुकूमत के दौरान क्वीन एलिजाबेथ को भेंट किया गया था. 

14वीं शताब्दी में प्रसिद्ध काकतीय वंश के पास यह हीरा आया.

काकतीय वंश के बुरे दिन शुरू हुए और तुगलक शाह प्रथम से लड़ाई में यह राजवंश खत्म हो गया.

यह हीरा मोहम्मद बिन तुगलक के पास आ गया, उनका भी अंत बुरा रहा.

जिस सुल्तान के पास यह गया, उस वंश बर्बाद हुआ.

शाहजहां ने अपने सिंहासन में इसे जड़वा लिया और मुगल साम्राज्य अंत की ओर बढ़ने लगा.

तीन जुलाई 1850 को कोहिनूर को ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के सामने पेश किया गया.

उनके सिंहासन में यह लगा और ब्रिटिश साम्राज्य दुनियाभर में पतन की ओर बढ़ने लगा.