Sep 4, 2024, 03:07 PM IST

भेड़िया और लोमड़ी में क्या अंतर होता है?

Aditya Prakash

इन दिनों यूपी के बहराइच में भेड़ियों के हमलों का आतंक छाया हुआ है. 

लेकिन इस बीच आपके मन में सवाल आता होगा कि भेड़िये और लोमड़ी के बीच क्या अंतर होते हैं.

भेड़िया और लोमड़ी दोनों ही कैनिड्स प्रजाति से आते हैं.

लोमड़ी सबसे छोटे कैनिड्स होते हैं, जबकि भेड़िये सबसे बड़े होते हैं.

भेड़ियों के थूथन और दांत आनुपातिक रूप से बड़े होते हैं, क्योंकि वे शिकारी होते हैं, जबकि लोमड़ियां मृतजीवी होती हैं.

भेड़िये झुंड में रहते हैं, लेकिन लोमड़ी अकेले या अपने पिल्लों के साथ जोड़े में रहती हैं.

लोमड़ियां इंसानों को प्रति अधिक मैत्रीपूर्ण होती हैं और अक्सर शहरों में भी चली जाती हैं.

वहीं भेड़िये की ओर इंसानों पर हमले भी होते रहे हैं.

रंग की बात करें तो भेड़िये हल्के भूरे से काले रंग के होते हैं जबकि लोमड़ी हल्के भूरे और ग्रे रंग की होती हैं.