Nov 29, 2024, 10:33 AM IST
मस्जिद और जामा मस्जिद के बीच में क्या है अंतर
Raja Ram
मस्जिद और जामा मस्जिद, दोनों का मकसद ईश्वर की इबादत है.
लेकिन इन दोनों के बीच एक अहम अंतर है.
मस्जिद अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है ऐसा स्थान जहां मुसलमान अल्लाह की आराधना में सजदा करते हैं.
जामा मस्जिद का नाम 'जामा' शब्द से लिया गया है, जो अरबी के 'जामी' से बना है. इसका मतलब है इकट्ठा होना
ईद, बकरीद और अन्य बड़े त्योहारों की नमाज आमतौर पर जामा मस्जिद में होती है
जामा मस्जिद खास तौर पर शुक्रवार की नमाज और बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए जानी जाती है
जामा मस्जिद मुस्लिम समुदाय का धार्मिक और सामाजिक केंद्र होती है, जहां बड़े फैसले लिए जाते हैं
जामा मस्जिद में बड़े स्तर के धर्मगुरु मौजूद होते हैं, जो समुदाय को दिशा-निर्देश देते हैं
हर जामा मस्जिद एक मस्जिद है, लेकिन हर मस्जिद को जामा मस्जिद नहीं कहा जा सकता
Next:
कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?
Click To More..