Feb 18, 2025, 11:08 AM IST
फॉग और स्मॉग में क्या है अंतर
Aditya Prakash
फॉग और स्मॉग के बीच क्या फर्क है इसको लेकर अक्सर लोगों के मन में जिज्ञासा रहती है.
स्मॉग की बात करें तो ये धुएं और कोहरे का मिश्रण होता है.
वहीं फॉग की बात करें तो ये पृथ्वी की सतह पर बादल का एक रूप होता है.
स्मॉग वायु प्रदूषण का ही एक रूप है, इसमें सल्फ़र डाइऑक्साइड, कालिख, और बेंज़ीन जैसी नुकसानदायक चीजें होती हैं.
फॉग वायु में तैर रहे जल की अत्यंत महीन बूंदों से निर्मित होता है.
स्मॉग असल में हल्के ग्रे या भूरे कलर का होता है.
वहीं फॉग की बात करें तो ये श्वेत रंग का दिखाई पड़ता है.
Next:
पृथ्वीराज चौहान महाराणा प्रताप से कितने बड़े थे
Click To More..