Apr 5, 2025, 01:00 PM IST

ज्वार और बाजरे में क्या अंतर होता है?

Aditya Prakash

ज्वार और बाजरे को लेकर कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि दोनों एक ही है या अलग-अलग होता है.

आइए ज्वार और बाजरे के बीच के अंतर को जानते हैं.

ज्वार का स्वाद हल्का, थोड़ा मधुर होता है, वहीं बाजरे का टेस्ट अखरोट जैसा होता है.

बाजरा गाढ़े रूप का होता है, वहीं ज्वार पक जाने के बाद नरम हो जाता है.

ज्वार और बाजरे में पोषण से जुड़े भी अंतर मौजूद होते हैं. 

ज्वार के भीतर प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है.

वहीं बाजरे के भीतर प्रोटीन, फाइबर के साथ आयरन और मैग्नीशियम भी प्रचूर मात्रा में उपस्थित रहता है.