Jan 24, 2025, 02:05 PM IST

रसगुल्ले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

Raja Ram

रसगुल्ला भारत की लोकप्रिय मिठाई, जिसे हर कोई पसंद करता है.

बंगाल से आई यह मिठाई अब पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

क्या रसगुल्ला का नाम सिर्फ हिन्दी में खास है?

अंग्रेजी का प्रभाव बढ़ने के साथ, कई भारतीय शब्द भी अपनाए गए हैं.

रसगुल्ला को अंग्रेजी में 'सिरप फील्ड रोल' कहा जाता है.

भले ही इसका नाम बदल गया हो, लेकिन रसगुल्ला भारतीय दिलों में हमेशा रहेगा.

इसका स्वाद और महत्व भारतीय संस्कृति में अद्वितीय है.