Mar 20, 2024, 09:25 AM IST

क्या होती है Fighter Plane की कीमत, कौन खरीद सकता है

Abhishek Shukla

हवा में मंडराते, गरजते फाइटर किसे नहीं लुभाते हैं 

इनकी कीमतें हैरान कर देंगी

इन्हें हर कोई खरीद भी नहीं सकता है 

सिर्फ किसी देश की सेना ही फाइटर जेट खरीद सकती है 

F35B और F35C फाइटर जेट की कीमत करीब 1024 करोड़ होती है.

यूरोफाइटर टाइफून करीब 900 करोड़ का मिलता है.

भारत का शानदार राफेल लड़ाकू विमान 862 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगा होता है.

चीन का फाइटर जेट Chengdu J-20 है, इसकी कीमत करीब 750 करोड़ रुपये है.

मैकडॉनेल डगलस फाइर जेट F15 EX ईगल है. इसकी कीमत 600 करोड़ से ज्यादा है.

सुखोई SU 35 फ्लैंकर की कीमत 637 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है.