Jun 24, 2024, 08:38 PM IST

99 % लोग नहीं जानते क्या है भगवान का फुल फार्म!

Puneet Jain

मुसीबत के समय हर किसी की जुबान पर केवल दो ही नाम आते हैं एक मां का और दूसरा भगवान का.

पर भगवान शब्द का फुल फार्म क्या है ये कोई नहीं जानता. 

एक पॉडकास्ट के दौरान लेखक अक्षत गुप्ता ने बताया कि भगवान का फुल फार्म क्या होता है. 

लेखक के मुताबिक भगवान शब्द में भ का मतलब भूमि होता है.

इसके बाद ग से गगन यानी आसमान होता है. 

व से वायु मतलब हवा होता है. वहीं व पर आ की मात्रा का मत्लब अग्नि यानी आग होता है. 

इसके बाद न से नीर यानी पानी होता है. 

अक्षत ने कहा जो भी इन पांच तत्वों को अपने वश मे करने में सक्ष्म है वो भगवान है. 

इसके बाद उन्होंने कहा कि दुनिया में ब्रह्मा, विष्णु और महेश केवल ये तीन ही भगवान मौजूद हैं.