May 17, 2025, 12:48 PM IST
क्या होता है OTT का फुल फॉर्म?
Raja Ram
आजकल हर कोई OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज देख रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं OTT का मतलब क्या होता है?
यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप बिना केबल या DTH के मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं.
मोबाइल, स्मार्ट टीवी, टैबलेट या लैपटॉप OTT कंटेंट कभी भी और कहीं भी देखा जा सकता है.
बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस अब सीधे OTT पर फिल्में रिलीज कर रहे हैं. लेकिन आखिर इसका फुल फॉर्म क्या है?
OTT का फुल फॉर्म है 'Over-The-Top' इसका मतलब है इंटरनेट के माध्यम से सीधे यूज़र तक कंटेंट पहुंचाना.
Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स इसी कैटेगरी में आते हैं.
OTT ने पारंपरिक टीवी और सिनेमा हॉल की दुनिया को बदल दिया है.
Next:
ड्रोन हमले कैसे किए जाते हैं?
Click To More..