Apr 16, 2025, 03:07 PM IST
क्या होता है OK का फुलफॉर्म
Anamika Mishra
OK शब्द का इस्तामल लगभग हर कोई करता है.
हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में फोन पे बात करते हुए चैट करते हुए या बातचीत करते हुए भी ओके बोल देते हैं.
ओके का मतलब होता है किसी बात पर अपनी सहमति जताना.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओके का फुल फॉर्म क्या होता है.
ओके शब्द का इस्तेमाल All Correct शब्द के लिए होता है.
यहां All Correct को Oll Korrect कर दिया गया.
यही वजह है कि फुल फॉर्म All Correct होने पर भी शब्द AC की बजाय OK लिखा जाता है.
हालांकि, कई लोग मानते हैं कि सही शब्द Okay है और लोग इसे गलत तरीके से लिखते हैं.
Next:
बार-बार सिरदर्द हो सकता है इन बीमारियों का कारण
Click To More..