May 3, 2025, 01:19 PM IST

डीजल वाली ट्रेन का कितना होता है माइलेज

Sumit Tiwari

भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.

भारत में रोज लाखों लोग ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं.

ये करीब 65,554 किलोमीटर से ज़्यादा फैला हुआ है. इसमें कई हजार कर्मचारी काम करते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि डीजल वाली ट्रेन का माइलेज कितना होता हैं.

ट्रेन का माइलेज इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें डिब्बे कितने लगे हुए हैं.

माइलेज में ये भी बड़ा फैक्टर है कि ट्रेन कितने वजन के साथ सफर तय कर रही हैं.

24 से 25 कोच वाला ट्रेन इंजन 1 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 6 लीटर डीजल की खपत करता है.