Mar 25, 2025, 12:43 PM IST
किंग कोबरा के बच्चे को किस नाम से बुलाते हैं
Anamika Mishra
दुनियाभर में कई जहरीले सांप पाए जाते हैं और किंग कोबरा उनमें से एक है.
किंग कोबरा का जहर इतना खबतरनाक होता है कि ये पलभर में किसी की जान ले सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा के बच्चे को किस नाम से बुलाते हैं.
किंग कोबरा के बच्चे को आमतौर पर 'हैट्शलिंग' (Hatchling) कहते हैं.
हैट्शलिंग शब्द अंडे से निकलने वाले किसी भी जीव के लिए इस्तेमाल होता है.
ऐसे में किंग कोबरा के बच्चों के लिए भी यही शब्द इस्तेमाल होता है.
इसके साथ ही किंग कोबरा के बच्चे को बेबी कोबरा कहते हैं.
किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah है.
लेकिन उनके बच्चों के लिए कोई अलग वैज्ञानिक नाम नहीं है.
Next:
भारत के इस जिले को कहते हैं सांपों का अड्डा
Click To More..