Apr 2, 2025, 03:22 PM IST

दुनिया का सबसे नया देश कौन सा है?

Aditya Prakash

दुनिया भर में कुल 195 देश हैं.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि दुनिया का सर्वाधिक नया देश कौन सा है.

दुनिया का सबसे नया देश दक्षिण सूडान गणराज्य है. 

9 जुलाई 2011 की तारीख को ये देश अपने वजूद में आई.

दक्षिण सूडान गणराज्य अफ्रीका में 55वें देश के तौर पर वजूद में आया.

दक्षिण सूडान के वोटर्स ने भारी बहुमत से स्वतंत्रता का समर्थन किया.

दक्षिण सूडान गणराज्य ने साल  9 जुलाई 2011 को खुद को एक आजाद देश घोषित कर दिया.