Jan 17, 2025, 06:56 AM IST

मरते समय इंसान के मन में कौन से ख्याल आते हैं

Raja Ram

वैज्ञानिकों ने यह जानने के लिए प्रयोग किया कि मरते समय इंसान के दिमाग में क्या ख्याल आते हैं. 

इस प्रयोग के तहत एक मिर्गी से पीड़ित वृद्ध व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित किया गया.

87 साल के इस व्यक्ति के दिमाग की गतिविधियों का अध्ययन किया गया, जो मिर्गी से पीड़ित थे, ताकि मौत के समय दिमाग में क्या हो रहा है, इसका सटीक डेटा मिल सके. 

इस अध्ययन में EEG (इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राफी) मशीन का इस्तेमाल किया गया, जो दिमाग में हो रही गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए उपयोगी होती है. 

रिकार्डिंग के अनुसार, मरने से पहले व्यक्ति के दिमाग में ऐसी गतिविधियां हो रही थीं, जैसे कोई सपना देख रहा हो. यह पाया गया कि दिमाग उसी प्रकार से प्रतिक्रिया करता है जैसे नींद में होता है. 

इस अध्ययन में यह भी सामने आया कि मरने से पहले इंसान अपने जीवन के खास पल और अनुभव याद करता है, जो उसे आखिरी समय में दिखाई देते हैं.

मृत्यु के करीब आते-आते व्यक्ति के दिमाग में चलने वाली तरंगे धीरे-धीरे शांत हो जाती हैं, जो दर्शाता है कि दिमाग की गतिविधियां अंतिम क्षणों में खत्म हो जाती हैं. 

इस प्रयोग ने यह सवाल उठाया है कि इंसान के जीवन के अंतिम क्षणों में उसकी चेतना और मानसिक स्थिति किस प्रकार बदलती है और क्या वह मरने से पहले कुछ अनुभव करता है.