Feb 29, 2024, 09:57 AM IST

मुगल कैसे करते थे कमाई, कहां से भरते थे खजाना?

Abhishek Shukla

कहते हैं मुगल बादशाह शाहजहां दुनिया का सबसे अमीर शासक था.

मुगल बादशाहों की दौलत के आगे दुनिया के किसी भी राजा की कोई हैसियत नहीं थी.

उनके खजाने हमेशा भरे रहते थे, वे बेहत दौलतमंद थे.

कर वसूली का उनके पास एक मजबूत तंत्र था, जिसकी बदौलत वे सबसे धनाढ्य थे.

मुगल काल में सबसे ज्यादा कर जमीन से मिलता है. शाही खजाने का बड़ा हिस्सा इसी कर से आता था.

किसान अपनी फसल का एक तिहाई हिस्सा या आधा हिस्सा बादशाह को देते थे.

वे नकद या फसल सरकार को दान में देते थे. जो लोग लगान नहीं दे पाते थे उनकी जमीन ही जमींदार हड़प लेते थे.

जमीन, व्यापार, फसल, मकान, दुकान और मंदिरों से भी मुगल टैक्स वसूलते थे. 

मुगल गैर मुस्लिमों से जजिया कर भी वसूलते थे.