Aug 5, 2024, 01:55 PM IST

मच्छर पर ऐसे होता है शराब का असर, चौंक जाएंगे आप

Anamika Mishra

शराब पीने के बाद इंसान अपनी इंद्रियों पर काबू नहीं रख पाता है.

केमिकल रिएक्शन के कारण एक इंसान की सोचने समझने की क्षमता पर असर होने लगता है. 

क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छर अगर शराब पी ले तो क्या होता?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मच्छरों पर शराब का कोई असर नहीं होता है.

मच्छरों में वो रिसेप्टर नहीं होते जिससे उन पर शराब का नशा चढ़े.

मच्छरों का शरीर शराब पर ऐसी प्रक्रिया नहीं कर पाएगा जिस तरह इंसानों का शरीर करता है. 

अगर कोई मच्छर ऐसे व्यक्ति का खून पीता है जिसने शराब पी रखी हो तो मच्छर पर शराब का असर नहीं दिखेगा.  

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खून में अल्कोहल का लेवल काफी कम होता है.  

मच्छर जब इंसान का खून चूसते हैं तो उसमें से ऐसे पोषक तत्वों को लेते हैं जो उनके प्रजनन के लिए जरूरी होते हैं.