Dec 13, 2024, 11:48 AM IST
दुनिया की पहली ट्रैफिक लाइट, कब और कहां हुई शुरुआत?
Raja Ram
जानें ट्रैफिक लाइट्स का इतिहास और उनका महत्व
सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए ट्रैफिक लाइट्स का पालन करना अनिवार्य है.
तीन रंगों का मतलब लाल- गाड़ी रोकें, पीला- तैयार रहें, हरा- आगे बढ़ें.
1868 में ब्रिटिश हाउस ऑफ पार्लियामेंट के सामने दुनिया की पहली ट्रैफिक लाइट लगाई गई.
इसे रेलवे इंजीनियर जे.के. नाइट ने डिजाइन किया था.
पहली लाइट में सिर्फ लाल और हरे रंग का प्रयोग किया गया था.
शुरुआती ट्रैफिक लाइट्स गैस से जलती थीं और रात में साफ दिखाई देती थीं.
शुरुआती ट्रैफिक लाइट्स गैस से जलती थीं और रात में साफ दिखाई देती थीं.
1890 में अमेरिका में पहली बार तीन रंगों वाली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगाई गई.
समय के साथ ट्रैफिक लाइट्स हर देश में सड़क यातायात का हिस्सा बन गईं. आधुनिक ट्रैफिक लाइट्स ऑटोमैटिक और सोलर पावर्ड होती हैं.
Next:
2024 की इन 10 फ्लॉप फिल्मों को देख चकराया था लोगों का सिर
Click To More..