Feb 27, 2025, 08:56 AM IST
अफगानिस्तान कब था हिंदू बहुल देश
Aditya Prakash
करीब 2000-1500 ईसा पूर्व के बीच मौजूदा अफगीनिस्तान के इंडो-आर्यन लोग हिंदू धर्म को मानते थे.
छठी शताब्दी तक अफगीनिस्तान हिंदू और बौद्ध बहुल देश था.
सातवीं शताब्दी तक अफगीनिस्तान अखंड भारत का ही भाग हुआ करता था.
अफगीनिस्तान के प्राचीन नामों की बात करें तो इनमें पख्तिया, खुरासान, आर्यानुम्र वीजू, और रोह शामिल हैं.
अफगीनिस्तान में गांधार, कुंभा, वर्णु, सुवास्तु, जैसे नगर थे.
अफगीनिस्तान के गांधार महाजनपद का उल्लेख महाभारत और दूसरे हिंदू ग्रंथों में भी देखने को मिलता है.
प्राचीन अफगीनिस्तान में ही गांधारी, गुरु गोरखनाथ, और संस्कृत के ज्ञानी पाणिनी का जन्म हुआ था.
वहां पर आज भी हिंदू नामों वाली जगहें मिलती हैं. जैसे कनिष्क, वेद, आर्यन, हिंदू-कुश इत्यादि.
अफगानिस्तान में इस्लामी आक्रमण के बाद हिंदू धर्म का प्रभाव कम हो गया और इस्लाम वहां का सबसे बड़ा धर्म बन गया.
Next:
पृथ्वीराज चौहान महाराणा प्रताप से कितने बड़े थे
Click To More..