Apr 5, 2025, 02:44 PM IST
भारत के नजदीक में मौजूद ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान जैसे कई मध्य एशियाई देश भी सोवियत रूस का हिस्सा हुआ करते थे.
इन देशों की सीमाएं अफगानिस्तान से लगती हैं, वहीं भारत के कश्मीर से भी ये देश काफी करीब में मौजूद हैं.
1991 में सोवियत संघ टूट गया, उसके बाद रूस एक फेडरेशन के तौर पर वजूद में आया. मध्य एशियाई देश स्वतंत्र हो गए. तब से रूस भौगोलिक रूप से भारत से काफी दूर हो चुका है.
ऐसे में देखें तो सोवियत रूस अप्रत्यक्ष रूप से भारत का एक पड़ोसी देश था.
ब्रिटिश भारत में भारत की सीमा अफगानिस्तान से मिलती थी, और सोवियत रूस की सीमा भी अफगानिस्तान से मिलती थी.