Dec 27, 2024, 03:10 PM IST
विश्वभर में सबसे बड़ा घास का मैदान तिब्बत में मौजूद नागकू घास का मैदान है.
ये घास का मैदान 40 मिलियन वर्ग किलोमीटर के इलाके में पसरा हुआ है.
इन घास के मैदानों की ऊंचाई 4,500 मीटर तक है.
इस घास मैदान में पूर्वी हिस्से को छोड़ दें तो अधिकतर इलाके कृषि के लायक नहीं हैं.
ये घास का मैदान तंगगुला पर्वत और न्याइनक्वेंटांगला रेंज के बीच मौजूद है.
2016 के एक स्टडी के मुताबिक इस घास के मैदान में गिरावट की गई है. इसके रेगिस्तान बनने के संकेत मिलने की भी बात कही गई है.