Apr 8, 2024, 02:40 PM IST

कहां है छठा महासागर जहां आज तक कोई नहीं पहुंच सका

Smita Mugdha

धरती पर 5 महासागर के बारे में हम सबने स्कूल की किताबों में पढ़ा है. 

क्या आप जानते हैं कि इन 5 ज्ञात महासागर के अलावा भी एक सागर है. 

इस छठे महासागर के बारे में मान्यता है कि यहां आज तक कोई नहीं पहुंच सका, जानें क्या है पूरी कहानी.

यह सागर कहीं और नहीं बल्कि समुद्र के अंदर एक ऐसी जगह है जहां आज तक कोई इंसान नहीं पहुंच सका.

यह महासागर धरती की सतह के 700 किलोमीटर नीचे रिंगवुडाइट नाम की चट्टान में है. 

इस महासागर में धरती के पांचों सागरों को मिलाकर तीन गुना से ज्यादा पानी है.

इस महासागर की खोज अमेरिका के इलिनॉय के शोधकर्ताओं की टीम ने की है.

धरती पर पानी की उत्पत्ति कहां से हुई है, इसकी खोज करते समय वैज्ञानिकों को इस महासागर के बारे में पता चला.

यह महासागर पृथ्वी की सख्त सतह के हजारों मीटर नीचे एक नीले चट्टान में कहीं छिपा है.