Aug 7, 2024, 09:44 AM IST

कहां पैदा होता है King Cobra 

Anamika Mishra

किंग कोबरा दुनिया के जहरीले सांपों में से एक है. 

किंग कोबरा 12 फीट से 18 फीट तक लंबा होता है. 

किंग कोबरा अपनी लंबाई के साथ अपने जहरीले होने के लिए भी जाना जाता है. 

ये इतना जहरीला होता है कि अपने शहर से हाथी तक की जान ले सकता है. 

ये एक मांसाहारी सांप है, जिसके आहार में न केवल अन्य जानवर, बल्कि अन्य सांप भी शामिल हैं.

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि किंग कोबरा कहां से आता है. 

किंग कोबरा के बारे में कहा जाता है कि यह एशियाई देशों में पाया जाता है. 

इसमें भारत, हांगकांग, चीन फिलीपींस और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं. 

किंग कोबरा घने जंगल, बांस की झाड़ियों आदि जगहों पर रहना पसंद करता है.