Apr 2, 2025, 02:54 PM IST
दुनिया में सबसे ज्यादा ईसाई आबादी वाले 5 देश कौन से हैं
Aditya Prakash
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी ईसाई धर्म के लोगों की है.
1) अमेरिका: दुनिया में सबसे ज्यादा ईसाई अमेरिका (USA) में रहते हैं.
साथ ही अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी है. वहां कुल करीब 246 मिलियन ईसाई रहते हैं.
2) ब्राजील: दूसरे स्थान पर ब्राजील है. वहां पर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी करीब 172 मिलियन है.
3) मेक्सिको: तीसरे स्थान पर मेक्सिको है. वहां पर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या करीब 107 मिलियन है.
4) रूस: चौथे स्थान पर रूस है. वहां ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की कुल संख्या करीब 99 मिलियन है.
5) फिलीपींस: पांचवें स्थान पर फिलीपींस है, वहां पर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या करीब 87 मिलियन है.
Next:
दुनिया के वो 5 जेल, जहां कैदियों को मिलता है होटल जैसा अनुभव
Click To More..