Sep 26, 2024, 11:35 AM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे गरीब देश

Aditya Prakash

दुनिया में कई देश बेहद अमीर हैं, तो वहीं कई देश बिल्कुल गरीब हैं. 

आज हम जानेंगे दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जो हैं बेहद गरीब.

IMF की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण सुडान दुनिया का सबसे गरीब देश है. 

दक्षिण सुडान में प्रति व्यक्ति सालाना इनकम महज 455 डॉलर है.

इस रिपोर्ट के अनुसार दूसरे स्थान पर बुरूंडी है, जहां प्रति व्यक्ति सालाना इनकम 915.88 डॉलर है.

तीसरे स्थान पर सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक है. जहां प्रति व्यक्ति सालाना इनकम 1013 डॉलर है.

चौथे स्थान पर कांगो है, जहां प्रति व्यक्ति सालाना इनकम 1055 डॉलर है.

पांचवे स्थान पर मोजाम्बिक है, जहां प्रति व्यक्ति सालाना इनकम 1066 डॉलर है.

इन देशों को दुनिया का सबसे गरीब मुल्क माना जाता है. यहां की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर है.